Posts

Showing posts from August, 2020

आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाये डॉक्यूमेंट अपलोड करके ?

Image
   आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड कैसे बनाते हैं वो भी                            डॉक्यूमेंट अपलोड करके   ?  1.आज के समय मै पैन   कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया हैं,अब आप बिना किसी की सहायता से और बिना किसी एजेंट को पैसा दिए। अब  घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं। अब पहले की तुलना पैन कार्ड बनाना आसान हो गया है ( अब घर बैठे  कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के जरिये  डॉक्यूमेंट अपलोड करके  पैन कार्ड बना सकता हैं ) 2.पहले लोगो को पैन कार्ड बनवने के लिए पैन सेंटर या एजेंट के पास जाना होता था और उनको दस्तावेज और पैसे देने पड़ते थे | और पैन सेंटर या एजेंट वाला लोगो से 200 या 250 रुपए मांग   लेता हैं इसके बावजूद भी लोग सर्विस सेंटर या एजेंटो   के पास शिकयत लेकर एते हैं की उनके पैन कार्ड मैं गलतिया फीड हैं जैसे की (नाम ,उपनाम  ,जन्मतिथि  ,पता आदि सही नहीं हैं |   3.अदिकांश लोग पैन कार्ड सर्विस सेक्टर या एजेंट पर ही बनवाते है | जिसमे 100 मे से 4 -6 लोगो के पैन कार्ड में गड़वड़ी हो जाती हैं | ऐसी गलतिया जल्दवादी मे हो जाती है | इस का परिणाम पैन कार्ड में दिखाई देता है |  जिसे सुधारने के लिये फिर से आवे