Paytm Kaise Use Kare ?

Paytm Kaise Use Kare? – Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का आसान तरीका!

Contents [show]

आप सभी ने पेटीएम के बारे में तो जरूर सुना होगा Paytm एक भारतीय Online Payment Service है जो आपके Payment भेजने और प्राप्त करने को आसान और सुरक्षित बनाती है। Paytm का पूरा नाम – “Pay Through Mobile” है। Paytm Wallet का उपयोग आप कई सारी सेवाओं के उपयोग के लिए कर सकते है।

Paytm App के द्वारा आप घर बैठें अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, मोबाइल, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे कई भुगतान सम्बंधित सर्विसेज का उपयोग कर सकते है। Paytm का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Paytm के माध्यम से आप अपने दोस्तों, ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते है और साथ ही अपने दोस्तों को पैसे भेज भी सकते है।

                    👉    Download Paytm App  👈

Paytm अब एक Payment Bank बन चूका है जो हमे Paytm Account में पैसे रखने पर सभी बैंको की तरह ब्याज (Interest) भी प्रदान करता है। Paytm लगभग हर ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे- Android, iOS, Windows के लिए उपलब्ध है।

Paytm Kya Hai (What Is Paytm)

यह एक भारतीय E-Payment कंपनी है जिसकी स्थापना अगस्त 2010 में एक Online Mobile Recharge वेबसाइट के रूप में की गयी थी, लेकिन Paytm आज एक लोकप्रिय Payment Bank बन चूका है। Paytm के संस्थापक “विजय शेखर शर्मा” जी है तथा इसका मुख्यालय नोएडा में है।

Paytm एक Digital Payment सर्विस है जिसे मोबाइल एप्प एवं वेबसाइट दोनों माध्यमों से उपयोग किया जा सकता है। यह ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, मोबाइल/DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे कई भुगतान सम्बंधित सर्विसेज प्रदान करती है। यह एक ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट भी है।

जब से भारत में नोटबंदी हुई है तब से भारत में डिजिटलीकरण की शुरुआत हुई है, Digital Payment करने के लिए बहुत सी कंपनी ने अपने एप्लीकेशन व E-Wallet बाज़ार में उतारे है लेकिन Digitally Payment करने का सबसे अच्छा माध्यम Paytm बनता जा रहा है।

जिनके पास Smartphones है, वे तो Paytm Wallet से परिचित होंगे और Paytm का उपयोग कर रहे होंगे। यदि आपके पास भी Smartphone है और अभी आपने Paytm का उपयोग नही किया है, तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी Paytm Ko Kaise Use Karte Hain के बारे में जान जायेंगे।

Paytm Kaise Use Kare

Paytm Use करने के लिए सबसे पहले तो हमारे पास Paytm Account होना जरुरी है, आइये जानते है की Paytm Kaise Banate Hain

Step 1: Download Paytm App

अगर आप एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करते है तो इसमें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर Paytm App Install कर लीजये, Paytm Account आप Paytm की Website के माध्यम से भी बना सकते है।

Step 2: Sign Up

App Install करने के बाद उसे अपने फ़ोन में ओपन करके Signup पर क्लिक कीजिये। Paytm यूज़ करने के लिए आपके पास Debit/Credit Card और Net Banking होना जरुरी है तभी आप Paise Add और Payment कर पाएंगे।

Step 3: Enter Details

इसके बाद आपको आपकी सारी डिटेल्स (इनफार्मेशन) डालनी होगी जैसे- आपका मोबाइल नंबर, आपका ईमेल एड्रेस (अगर आपके पास ईमेल ID नही है तो इसे खाली छोड़ दे), नया पासवर्ड बनाइये।

Step 4: Create Paytm Account

यह सब डिटेल्स डालने के बाद आप Create Paytm Account पर क्लिक कीजिये फिर आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी, इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP नंबर को आप वहां डाल दीजिये।

Step 5: Enter Personal Details

इसके बाद आपको आपका पूरा नाम, Gender और जन्म तारीख (DOB) डालनी होगी, सब डिटेल्स डालने के बाद आप Confirm Button पर क्लिक कर दीजिये तो दोस्तों लीजिये अब आपका Paytm Account बनकर तैयार हो चूका है।


Paytm Account बनने के बाद अब बात आती है Paytm Se Paise Kaise Bheje और Paytm Me Paise Kaise Dale के बारे में जानने की।

Paytm Me Paise Kaise Jama Kare

Paytm में पैसे डालना बहुत ही आसान है चलिए अब आपको बताते है की Bank Account Se Paytm Me Paise Kaise Dale के बारे में Step By Step।

Step 1: Open App

सबसे पहले Paytm App Open कीजिये।

Step 2: Log In

Open करने के बाद अपने द्वारा दिए मोबाइल नंबर से Log In कीजिये।

Step 3: Add Money

Log In करने के बाद आपका Paytm Account Open हो जायेगा, फिर सबसे उपर “Add Money” Option पर Click कीजिये।

Step 4: Enter Amount

यहां पर Amount डालिए (जितनी धनराशी आप Add करना चाहते है)। उसके बाद Add Money पर Click कीजिये।

Step 5: Select Payment Method

अब अपना Debit/Credit कार्ड Select कीजिये।

Step 6: Enter Card Details

इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी जिसमे आपसे आपके डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी जैसे-

  • डेबिट व क्रेडिट कार्ड का पूरा नंबर
  • डेबिट व क्रेडिट कार्ड की वैधता तिथि (Expiry Date)
  • डेबिट व क्रेडिट कार्ड का CVV नंबर (कार्ड के पीछे लिखे 3 अंक)

Step 7: Pay Now

ये सब Details डालने के बाद Pay Now पर Click कर दीजिये।

Step 8: Enter OTP

फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाल दीजिये।

लीजिये आपके Bank Account Se Paytm Me Paise Add हो गये देखा न दोस्तों कितना आसान और सुरक्षित है Paytm App आपके मन में अब भी कुछ सवाल होंगे दोस्तों जैसे- Paytm Account में Paise Add करने के बाद उसका उपयोग कैसे करे Paytm Se Payment Kaise Karte Hai, Paytm QR Code Scan क्या है? तथा Paytm Account Se Payment Kaise Le आदि  सवालो का जवाब भी आपको निचे मिलेंगे।

Paytm Se Payment Kaise Karte Hai

Paytm Account से Payment करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा।

Step 1: Login Account

सबसे पहले Paytm Account में Login करे।

Step 2: Click On Pay

अब Paytm के Home पेज पर आपको सबसे ऊपर “Pay”  का Button दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है।

Step 3: Scan QR Code/Enter Mobile Number

अब जिसे आप Payment करना चाहते है उसका “QR Code Scan” करे या  मोबाइल नंबर डाले।

Step 4: Pay Amount

नाम Confirm करने के बाद Amount डालकर Pay पर Click कर दे।

अब आपको Paise Send होने का SMS आ जायेगा तो देखा दोस्तों आपने कितना आसान है Paytm Account से किसी को payment करना।

Paytm Se Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare

आप अपने किसी भी Bank Account Me पेटीएम से पैसे Transfer कर सकते है इस सुविधा के लिए Paytm द्वारा 3% का Charge भी लिया जाता है।

Step 1: Pay Or Send

सबसे पहले अपने Paytm Account में Log In कीजिये Account Open होने के बाद आप “Pay Or Send” Button पर Click कीजिये।

Step 2: Send To Bank

अब “Send To Bank” Option पर Click कीजिये। अब जिसके Bank Account में आप Paise Transfer करना चाहते है उसका नाम, Account Number, IFSC Code, Amount लिखकर Send Button पर क्लिक कर दे।


अब बात आती है की Paytm से किसी से पैसे केसे प्राप्त करे।

Paytm Se Payment Kaise Le

पेटीएम से पैसे प्राप्त करने के लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप।

  • सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में Log In करके इसे ओपन करे।
  • अब आपको फिर “Pay or Send” पर Click करना होगा।
  • इसके बाद “Show Code” पर Click कीजिये।
  • अब आपका Paytm QR Code Show होगा जिसे Paise देने वाला (Transfer) अपने Paytm Account Se Scan करेगा।
  • QR Code Scan करने के बाद Paise देने वाले को आपका Paytm Account Name दिखाई देगा।
  • इसके बाद उसके द्वारा Amount डालने और Pay करने के बाद Paise आपके Paytm Account में आ जायेंगे।

Paytm Ke Fayde

Paytm Me Paise Jama करने, Paytm Se Payment करने व पेटीएम से पैसे ट्रान्सफर करने के साथ-साथ Paytm हमे अन्य सुविधाए भी प्रदान करता है जो इस प्रकार है।

  • मोबाइल, बिल, DTH के Payment करना।
  • टैक्सी का Payment करने और मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने में।
  • मूवी, ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट बुक करने में।
  • मेडिकल या अन्य शॉप के Payment करने में।
  • एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने में।
  • Paytm Se Paytm Money Transfer करना, पेटीएम से पैसे ट्रान्सफर करना।
  • पैसे Paytm Account Se Bank Account Me Transfer करना आदि।

Conclusion:

दोस्तों आपको Paytm Se Paise Bhejne Ka Tarika और Paytm Se Paise Nikalne Ka Tarika दोनों अच्छे से समझ में आ गया होगा। अब आप अभी आसानी से पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते है। अगर इस पोस्ट में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। पेटीएम भारत का ही एप्लीकेशन है जो पूर्णतः सुरक्षित है। तो अगर आपको पोस्ट पसंद आयी हो तो Paytm Kya Hai Kaise Use Kare In Hindi की जानकारी अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी ऑनलाइन पेमेंट करके डिजिटल इंडिया में अपना सहयोग दे!


Comments

Popular posts from this blog

Free Silai Machine Yojana 2023 : फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

हरियाणा पुलिस भर्ती शुरू

सरकार दे रही है सभी महिलाओं को 5000 रुपए (PMMVY)